Auto Expo 2018: होंडा ने दिखाई नई कन्सैप्ट कार

2/13/2018 9:51:27 AM

नई दिल्लीः जापान की वाहन निर्माता कम्पनी होंडा ने ऑटो एक्सपो 2018 में नई कन्सैप्ट कार को शोकेस किया है। इस हृद्गह्वङ्क नामक कन्सैप्ट कार को शोकेस करने से यह पता चलता है कि कम्पनी इलैक्ट्रिक वाहनों पर अपना ध्यान केन्द्रित किए हुए है। कम्पनी ने बताया है कि इसे ऑटोमेटिड ड्राइविंग टैकनोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटैलिजेंस से बनाया गया है। यानी यह कार ड्राइवर के चहरे के भाव व सड़क पर कार चलाते समय उसे सुरक्षा से जुड़ी सभी तरह की जानकारी देगी। 

Related image

Related image


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static