Auto Expo 2018: होडा ने लांच किया नया एक्स-ब्लेड मोटरसाइकिल

2/8/2018 5:06:47 PM

नई दिल्लीः ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित हो रही ऑटो एक्सपो 2018 के दूसरे दिन भी कई कंपनियां ने अपनी नई मोटरसाइकिल को पेश कर रही है। जिसमें जापान की वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने अपनी नई बाइक होंडा एक्स-ब्लेड को पेश कर दिया है। कलर अॉप्शन की बात करें तो एक्स-ब्लेड को पांच रंगों में उपलब्ध कराया जाएगा। इनमें मैट मार्वल ब्लू मेटैलिक, मैट फ्रोज़न सिल्वर मेटैलिक, पर्ल स्पार्टन रेड, पर्ल इग्नीयस ब्लैक और मैट मार्शल ग्रीन मैटेलिक शामिल हैं।

Related image

इंजनः

इंजन की बात करें तो एक्स-ब्लेड मोटरसाइकिल में 160 सीसी का इंजन दिया गया है। इसमें 162.71 सीसी एचईडी (होंडा इको टेक्नॉलजी) इंजन है जो अधिकतम 14.12 पीएस की पावर जेनरेट करता है। इसका अधिकतम टॉर्क 13.9 एनएम है। 

Related image

डिजाइनः

डिज़ाइन की बात करें तो इसमें एक स्पोर्टी ड्यूल आउटलेट पोर्ट साइलेंसर, लिंक टाइप गियर शिफ्टर, अनोखे स्पिलिट ग्रैब रेल्स, स्टायलिश एलॉय व्हील, फुल एलईडी टेल लैंप और ग्राफिक्स दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि इसमें 1,347 मिलीमीटर लंबा व्हील बेस है। और 130 सेक्शन ट्यूबलेस रियर टायर लंबी दूरी तय करने के दौरान ज़्यादा सुविधाजनक रहेगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static