Auto Expo 2018: होंडा ने पेश की अपनी नई सीबीआर250आर मोटरसाइकिल
2/9/2018 1:42:41 PM

नई दिल्लीः ग्रेटर नोएडा में आयोजित हुए ऑटो एक्सपो 2018 के तीसरे दिन दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने अपनी नई सीबीआर250आर को लांच कर दिया है। कंपनी द्वारा पेश की गई इस बाइक में फुल एलईडी हेडलैंप दी गईं हैं। कलर अॉप्शन की बात करें तो इस बाइक को मार्स रेंज और स्ट्राइकिंग ग्रीन के साथ दो नए स्पोर्टी कलर वेरियंट में भी उपलब्ध कराया गया है। वहीं, इसके मौज़ूदा कलर वेरियंट की बिक्री भारत में जारी रहेगी।
इंजनः
इंजन की बात करें तो इस होंडा सीबीआर250आर बाइक में में 249 सीसी सिंगल-सिलिंडर लिक्विंड कूल्ड इंजन है। यह इंजन 8500 आरपीएम पर 26 बीएचपी जबकि 7000 आरपीएम पर 22.9 एनएन टॉर्क जेनरेट करता है।
फीचर्सः
इस मोटरसाइकिल में एक 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। सीबीआर250आर में आगे की तरफ टेलीस्कॉपिक फॉर्क और रियर पर एक मोनोशॉक सेटअप दिया गया है। इस नई बाइक में पूरी तरह से नए ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा होंडा सीबीआर250आर में पोज़िशन लैंप के साथ एक ऑल-एलईडी हेडलैंप दिया गया है।