Auto Expo 2018: भारत में पेश हुई पहली इलैक्ट्रिक सुपरबाइक
2/8/2018 1:29:58 PM

नई दिल्लीः ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित हो रही ऑटो एक्सपो 2018 के दूसरे दिन भी कई कंपनिया अपने इलैक्ट्रिक बाइक पेश कर रही है। वहीं, अाज दूसरे दिन बेंगलुरु बेस्ड टेक स्टार्टअप एमफ्लक्स मोटर्स ने भारत की पहली इलैक्ट्रिक सुपरबाइक को पेश कर दिया है। कंपनी ने अपनी नई इलैक्ट्रिक सुपरबाइक को Emflux One के नाम से पेश किया है। इस कार की कीमत 5.5 से 6 लाख रुपए के बीच हो सकती है।
0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीडः
इस Emflux One की टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह बाइक 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड महज 3 सेकंड्स में पकड़ लेती है। इंजन की बात करें तो इसमें 9.7kwh का इंजन दिया गया है। इसका मोटर 53 बीएचपी का पावर और 84 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
फीचर्स और डिजाइनः
डिजाइन की बात करें तो इस बाइक को पूरी तरह से एम्फ्लक्स मोटर्स ने डिजाइन किया है। वहीं, इस कार में सैमसंग के 9.7 किलोवाट पावर वाले लिथियम आयन सेल्स हैं जो कि 60 किलोवॉट के एसी इंडक्शन मोटर से लैस हैं। इसके अलावा इस इलैक्ट्रिक बाइक ड्यूल चैनल एबीएस से लैस ब्रेम्बो ब्रेक्स, सिंगल साइडेड स्विंगआर्म, ओहलिंस सस्पेंशन और आर्टिफिशल इंटेलिजेंस से लैस फुली कनेक्टेड डैशबोर्ड आदि हाइटेक फीचर्स दिए गए हैं।