Auto Expo 2018: क्लीवलैंड साइकलवेक्र्स ने किया दो मॉडलों के साथ भारत में प्रवेश

2/8/2018 2:22:49 PM

नई दिल्लीः अमेरिका की मोटरसाइकिल कंपनी क्लीवलैंड साइकलवेक्र्स ने आज यहां ऑटो एक्सपो में अपने दो मॉडल एस और मिसफिट पेश कर घरेलू बाजार में प्रवेश किया। कंपनी का लक्ष्य 2019 तक करीब पांच हजार इकाइयां बेचने की है।  कंपनी ने रेट्रो स्टाइल के मोटरसाइकिलों को यहां उतारने के लिए लईश मैडिसन मोटर वेक्र्स के साथ हाथ मिलाया है।         

 

लईश मैडिसन मोटर वेक्र्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रणव टी. देसाई ने इस मौके पर पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘हम 2019 तक कम से कम 5000 इकाइयां बेचना चाह रहे हैं। हमारे पास पुणे में 25 हजार इकाइयों की क्षमता वाला संयंत्र है।’’ बाजार में हिस्सेदारी के लक्ष्य के बाबत पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस समय इसके बारे में कुछ भी अनुमान व्यक्त कर पाना काफी मुश्किल है क्योंकि मोटरसाइकिल बाजार तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘हम बिक्री का प्रतिशत बढ़ाने पर ध्यान देंगे इससे आने वाले कुछ सालों में हमें स्वत: मदद मिलेगी।’’

 

एस श्रेणी के तहत तीन मॉडल एस डीलक्स, एस स्क्रैंबलर और एस कैफे उतारे गये हैं। इनमें 229 सीसी का 4-स्ट्रोक इंजन है। मिसफिट श्रेणी में जेन2 को उतारा गया है जिसमें 229 सीसी का एयरकूल इंजन है जो 15.4 हार्सपावर की ताकत तथा 16 न्यूटन-मीटर तक का टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम है। क्लीवलैंड के संस्थापक स्कॉट कोलोसिमो ने कहा, ‘‘भारत के उपभोक्ताओं, ट्रैफिक तथा सड़क की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए ये बाइक पेश किये गये हैं।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static