Auto Expo 2018: BMW ने शोकेस की पावरफुल क्रूजर बाइक
2/14/2018 10:31:59 AM

नई दिल्लीः ग्रेटर नोएडा में चल रहें Auto Expo 2018 इवेंट में BMW ने अपनी क्रूजर बाइक को पेश की है। इस बाइक की खासियत है इसमें लगा 1,649cc इंजन जो बेमिसाल पावर पैदा करता है। इस बाइक में रेनी, डर्ट और ड्रिफ्ट जैसे मोड्स दिए गए है जो किसी भी तरह की पस्र्थिती में इस क्रूजर बाइक को चलाने के काम आएंगे। इसकी एक और खासियत यह भी है कि लम्बी दूरी का सफर तय करने के लिए इसमें 26.5 लीटर का फ्यील टैंक दिया गया है।
स्पैसिफिकेशन्सः
इंजन - ऑयल/वाटर कूल्ड, 4स्ट्रोक इनलाइन 6 सिलेंडर
इंजन कपैसिटी - 1,649cc
मैक्सिमम आउटपुट - 118KW
मैक्सिमम टार्क - 175NM
मैक्सिमम स्पीड - 200KM/H
वजन - 336KG