Auto Expo 2018: एटलस ने पेश की अपनी नई शानदार साइकल, कीमत 3 लाख रुपए

2/9/2018 11:00:18 AM

नई दिल्लीः ग्रेटर नोएडा में बुधवार (7फरवरी) से शुरू हुए ऑटो एक्सपो 2018 में लीडर कंपनी एटलस साइकिल ने अपनी नई शानदार साइकल को 'पीक' के नाम से शोकेस किया है। कंपनी ने अपनी नई साइकल को 3 लाख रुपए की कीमत के साथ पेश किया है। कंपनी ने कहा है कि ये रिच साइकिल सेगमेंट में अपनी कटिंग एज टेक्नोलॉजी, इनोवेशन के जरिए खास पहचान बनाएगी।

atlas 2222

 

खासियतः

- लाइट वेट मैटिरियल
- टाइटेनियम बॉडी
- ट्रिपल सस्पेंशन टेक्नोलॉजी
- 3 लाख रुपये की सुपर रिच कैटेगरी की साइकिल

 

देश में 3 लाख रुपये की ये साइकिल अपने आप में पहली कही जा सकती है जो कि प्रोफेशनल साइकिलिस्ट्स के लिए ग्लोबल बाजारों में भी पहचान बनाने की क्षमता रखती है। इसके अलावा एटलस कंपनी 6 दशकों से देश में साइकिल इंडस्ट्री में अपना सिक्का जमाए हुए है और लीडरशिप पोजीशन में है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static