Auto Expo 2018: दुनिया की सबसे तेज साइकिल का एडवांस्ड वर्जन लांच
2/9/2018 4:53:38 PM

नई दिल्लीः भारत का सबसे बड़ा आॅटो शो, इंडियन आॅटो एक्सपो (2018) 7 फरवरी से शुरू हो चुका है। जिसमें कई दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अपने नए-नए मॉडल्स को पेश किया है। वहीं, दिग्गज साइकिल कंपनी-स्टारकेन स्पोर्ट्स ने भी इस बड़े ऑटो शो में दुनिया की सबसे तेज साइकिल प्रोपेल एडवांस्ड डिस्क का एडवांस्ड वर्जन लांच कर दिया है। कंपनी ने इस साइकल की कीमत 3.6 लाख रुपए रखी है।
फ्रांस की (एसीई) एरो कॉन्सेप्ट्स इंजीनियरिंग की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रोपेल एडवांस्ड डिस्क दुनिया की सबसे तेज साइकिल है। टूर दी फ्रांस के 2017 के विजेता माइकल मैथूस ने इस साइकिल का इस्तेमाल किया था।
World's fastest bike "GIANT PROPEL ADVANCED DISC" launched today by Starkenn sports. Keeping up the modern manufacturing standards, the bikes are made to satisfy the urbanites' need for adventure, outdoor fitness & sports. #AETMS18 pic.twitter.com/pFL5ouRuvl
— Auto Expo - 2018 (@AEMotorShow) February 8, 2018
स्टारकेन स्पोर्ट्स के सीईओ प्रवीण पाटील ने कहा कि भारत साइकिल का उत्पादन करने वाला दुनिया का दूसरा देश है. इन साइकिल्स को लांच हम इसलिए कर रहे हैं ताकि हम देश को प्रीमियम साइकिल मार्ट में अच्छे उत्पादन दे सकें।