Auto Expo 2018: बीएमडब्ल्यू X6 35i M स्पोर्ट लांच
2/8/2018 6:14:13 PM

नई दिल्ली - ग्रेटर नोएडा में आयोजित हुए ऑटो एक्सपो 2018 के दौरान जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कम्पनी बीएमडब्ल्यू ने अपडेट एक्स6 35आई एम स्पोर्ट को लांच किया है। कंपनी ने अपनी इस नई कार में कई शानदार फीचर्स को शामिल किया है।
कीमत
2018 बीएमडब्ल्यू एक्स6 35आई एम की कीमत कंपनी ने 94.15 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है।
इंजन
बीएमडब्ल्यू एक्स6 35आई एम स्पोर्ट में 3.0 लीटर का इन-लाइन 6-सिलेंडर इंजन लगा है, जो 306 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक गियरबॉक्स से जुड़ा है।
डिजाइन
अपडेट एक्स6 35आई एम स्पोर्ट में आगे की तरफ क्रोम पट्टियों वाली ड्यूल ग्रिल दी गई है। ग्रिल के दोनों ओर बड़े एलईडी हैडलैंप्स दिए गए हैं। साइड वाले हिस्से में कूपे जैसी रूफ, बड़े व्हील आर्च, साइड स्कफ प्लेटें और 20 इंच के डबल-स्पॉक एम अलॉय व्हील दिए गए हैं।
फीचर्स
केबिन में 14 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर और पैसेंजर सीट दी गई है। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर 10.25 इंच एमएमआई डिस्प्ले दी गई है और पीछे वाली सीटों पर 9.2 इंच की दो इंटरटेंमेंट स्क्रीन दी गई है।