दमदार इंजन के साथ लांच हुई अगस्ता ब्रुटेल 800

7/19/2017 4:50:05 PM

जालंधरः भारतीय टूव्‍हीलर निर्माता काइनेटिक कंपनी मोटर-रॉयल ग्रुप ने भारतीय बाजार में अपनी 2017 एम.वी. अगस्‍ता की दमदार बाइक ब्रुटेल 800 को लांच कर दिया है। पुणे में इस बाइक की एक्‍स शोरूम कीमत 15.59 लाख रुपए है। बता दें कि कंपनी इससे पहले एमवी अगस्‍ता ब्रुटेल 1090 बाइक पेश कर चुकी है। नया मॉडल इसी बाइक का अपग्रेड वर्जन है।

कंपनी ने इसकी डिजाइन में कुछ खास बदलाव किए हैं। बाइक को नई हैडलाइट दी गई है, साथ इंस्‍ट्रूमेंट कंसोल में भी खास बदलाव किए गए हैं।बाइक को आकर्षक लुक प्रदान करने के लिए इसमें ट्रिपल एक्‍जॉस्‍ट पाइप भी दिए गए हैं। बाइक में नई डिजाइन का पेट्रोल टैंक दिया गया है जो कि राइडिंग कंफर्ट को और बेहतर बनाएगा।

बाइक के स्‍पेसिफिकेशंस पर गौर करें तो ब्रुटेल 800 में 798 सीसी का इन लाइन 3 मोटर इंजन दिया गया है। यह इंजन 108 बीएचपी की दमदार पावर जेनरेट करता है।वहीं, इसका टॉर्क 83 न्‍यूटन मीटर का है। इसके अलावा बाइक में कई सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं। जैसे बाइक में 3 स्‍टैप एबीएस, क्विक शिफ्ट क्‍लच दिया गया है। कंपनी के मुताबिक साल की आखिरी तिमाही तक इस बाइक की डिलिवरी शुरू कर दी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static