ऑडी ने पेश की अपनी सबसे पावरफुल कन्वर्टेबल कार
7/10/2017 4:06:06 PM

जालंधर- जर्मनी की लक्जरी कार निर्माता ऑडी ने अपनी अब तक की सबसे पावरफुल कन्वर्टेबल कार आर8 स्पाइडर वी10 प्लस को पेश किया है। कंपनी ने जर्मनी में इसके ऑर्डर लेने शुरू कर दिए हैं। उम्मीद की जा रही है कि भारत में भी इसे जल्द ही उतारा जाएगा। जानकारी के इसकी कीमत 2.8 करोड़ रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) हो सकती है।
इंजन- इसमें कूपे मॉडल वाला 5.2 लीटर वी10 इंजन दिया गया है, इसकी पावर 610 पीएस और टॉर्क 560 एनएम है। यह इंजन 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है, इस में ऑडी का क्वाट्रो ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम दिया गया है। कंपनी का दावा है कि आर8 स्पाइडर वी10 प्लस को 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पाने में महज 3.3 सेकंड का समय लगता है, इस मामले में यह कूपे मॉडल से 0.1 सेकंड तेज है। इसकी टॉप स्पीड 328 किमी प्रति घंटा है।
फीचर्स- केबिन में थ्रीडी ग्राफिक्स वाला 12.3 इंच ऑडी वर्चुअल कॉकपिट दिया गया है। इसमें मल्टी मीडिया इंटरफेश (एमएमआई) नेविगेशन प्लस और एमएमआई टच दिया गया है, बेहतर वॉइस क्वालिटी के लिए सीट बेल्ट में माइक्रोफोन दिए गए हैं। इसके अलावा तेज इंटरनेट के लिए इस में ऑडी कनेक्ट मॉड्यूल इनेबल का विकल्प दिया गया है, इस में नेविगेशन, गूगल अर्थ और गूगल स्ट्रीट व्यू की सुविधा भी दी गई है। कार में लगा इंफोटेंमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है।