असूस Zenfone 3 Max स्मार्टफोन की कीमत में हुई कटौती, जानें नई कीमत

11/8/2017 10:46:32 AM

जालंधरः ताइवन की मल्टीनेशनल कंपनी असूस ने पिछले साल नवंबर में अपने Zenfone 3 Max स्मार्टफोन को 12,999 रुपए की कीमत के साथ लांच किया था। लांच के कुछ समय बाद ही स्मार्टफोन की कीमत 2,000 रुपए की कटौती की गई, जिसके बाद इसकी कीमत 10,999 रुपए रह गई। वहीं, अब कंपनी ने एक बार फिर इस स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की है, जिसके बाद अब इस स्मार्टफोन को  9,999 रुपए की कीमत के साथ खरीदा जा सकता है।

 

Asus Zenfone 3 Max के फीचर्स

डिस्प्ले  5.2 इंच
प्रोसैसर  1.25गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक क्वाड-कोर प्रोसैसर
रैम  3GB
इंटर्नल  स्टोरेज  32GB
रियर कैमरा  13MP
फ्रंट कैमरा  5MP
बैटरी  4,100mAh
ऑपरेटिंग  सिस्टम  एंड्रॉ़यड 6.0 नॉगट
कनैक्टिविटी  डुअल-सिम, 4G LTE + VoLTE एचडी वॉयल कॉलिंग सपोर्ट, वाई-फाई 802.11n, वाई-फाई डायरेक्ट, ब्लूटूथ v4.1, जीपीएस और एजीपीएस

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static