आसुस ने अपने इस स्मार्टफोन के लिए एंड्रॉयड ओरियो अपडेट किया जारी
1/31/2018 11:36:50 AM

जालंधरः ताइवन की मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी आसुस ने अपने जेनफोन 3 स्मार्टफोन के लिए एंड्रॉयड ओरियो अपडेट को जारी कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, ये नया अपडेट इस स्मार्टफोन के दोनों वेरिएंट्स के लिए जारी किया गया है जिसमें आसुस जेनफोन(ZE552KL) और जेनफोन 3 (ZE520KL) शामिल हैं।
नए अपडेट के बाद यूजर्स को जेनफोन 3 स्मार्टफोन में कई नए फीचर्स की सुविधा मिलेगी जैसे कि सभी एप्स को एकसाथ देखने के लिए स्वाइप अप का प्रयोग किया जा सकेगा। सैटिंग्स मैन्यू के लिए पहले से कहीं बेहतर UI डिजाइन मिलेगा। इसके अलावा एप शॉर्टकट्स और पिक्चर-इन-पिक्चर मोड आदि हैं, जिससे दो टास्क को भी यूजर एक समय में कर सकेंगे। जैसे यूजर चाहें तो यूट्यूब वीडियो को मिनिमाइज करके साथ ही मैसेज या ईमेल आदि भी कर सकते हैं।
एंड्रॉयड ओरियो में और भी कई फीचर्स की सुविधा यूजर्स को मिलेगी जिसमें बैकग्राउंड लिमिट्स, APK के माध्यम से एप्स को इंस्टॉल करना, 60 नई इमोजी, नोटिफिकेशन डॉट्स, एप्स के लिए वाइज-gamut कलर, स्नूजिंग के लिए इंडीविजुअल नोटिफिकेशन, एडेप्टिव आइकंस, कीबोर्ड नेवीगेशन आदि हैं।