5 इंच की डिस्प्ले के साथ ziox ने लांच किया एस्ट्रा स्टार बजट स्मार्टफोन

1/25/2018 11:09:11 AM

जालंधरः भारत की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी ziox ने एक नया बजट-सेंट्रिक स्मार्टफोन भारत में एस्ट्रा स्टार नाम से लांच किया है, जिसकी कीमत 5,899 रुपए है और यह देशभर में सभी मुख्य रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो चुका है। वहीं, कलर ऑप्शन की बात करें तो कंपनी ने ziox एस्ट्रा स्टार स्मार्टफोन को वाइट, गोल्ड, ब्लैक, गोल्ड, ब्लैक एंड ब्लू कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है।

 

ziox एस्ट्रा स्टार स्मार्टफोन के फीचर्स

डिस्प्ले  5 इंच (854 x 480 पिक्सल्स)
प्रोसैसर  1.3GHz क्वाड-कोर प्रोसैसर
रैम  1GB
इंटर्नल  स्टोरेज  16GB
माइक्रोएसडी कार्ड  32GB
रियर कैमरा  5MP
फ्रंट कैमरा  5MP
बैटरी  2,350mAh
ऑपरेटिंग सिस्टम  एंड्रॉयड 7.0 नॉग
कनैक्टिविटी  ब्लूटुथ, GPS, वाई-फाई, FM रेडियो, 4G LTE, OTG और माइक्रो USB पोर्ट


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static