Apple जल्द पेश करेगी यह अनोखी वायरलेस चार्जिंग तकनीक

12/30/2017 3:11:44 PM

जालंधर- अमरीकी मल्टीनेशनल कंपनी एप्पल अपने यूजर्स के लिए जल्द ही एक नई तकनीक लाने जा रही है। खबरों के मुताबिक एप्पल 2018 में एक शानदार वायरलेस चार्जर तकनीक को पेश करने की तैयारी में है। कंपनी ने RF बेस्ड वायरलेस चार्जिंग के लिए पेटेंट दाखिल किया है, जिसमें बताया गया है कि यह दुनिया का पहला ऐसा वायरलेस चार्जर होगा जिसकी मदद से एक साथ कई सारे आईफोन चार्ज किए जा सकेंगे।

PunjabKesari

इसके अलावा कुछ रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इस चार्जर में अलग-अलग फोन के लिए अलग-अलग पावर कंट्रोल करने की सुविधा मिलेगी। हालांकि कंपनी ने अभी तक इसके बारे में कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी है। बता दें कि वनप्लस, सैमसंग जैसी कंपनियां भी इस तकनीक को विकसित करने में लगी हुई हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static