व्हाट्सएप्प को टक्कर देगा Apple का ये नया फीचर

1/25/2018 8:52:24 PM

जालंधर- हाल ही में अमरीकी मल्टीनेशनल कंपनी एप्पल ने iOS 11.2.5 वर्जन को जारी किया है। वहीं खबरों के मुताबिक कंपनी जल्द ही iOS के नए 11.3 वर्जन को भी जारी करेगी जिसमें यूजर्स को कई नए फीचर्स मिलेंगे। इस अपडेट में बिजनेस चैट नामक एक फीचर भी शामिल होगा। हांलाकि यह व्हाट्सएप्प की बिजनेस एप्प के समान है, लेकिन इसके कुछ फीचर व्हाट्सएप्प की बिजनेस एप्प से इसे अलग बनाते हैं।

 

अाईफोन में बिजनेस चैट को iMessage के भीतर एकीकृत किया गया है जो इसे यूज करने में  आसान बनाता है। कंपनी ने बताया है कि यह बिजनेस के साथ यूजर्स की संपर्क जानकारी शेयर नहीं करता है। इसके अलावा इसमें यूजर को कस्टमर सपोर्ट और एप्प से सीधे एक किसी आइटम खरीदने जैसी सुविधा भी मिलेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static