भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हुअा एप्पल का नया iPad

4/20/2018 3:32:25 PM

जालंधर- अमरीकी मल्टीनेशनल कंपनी एप्पल ने पिछले दिनों एक एजुकेशन इवेंट के दौरान अपना नया 9.7-इंच का आईपैड लांच किया है। वहीं यह नया आईपैड भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। कंपनी ने अपने इस नए आईपैड को न्यू आईपैड सिल्वर, स्पेस ग्रे और न्यू गोल्ड वर्जन में पेश किया है। कंपनी का नया आईपैड एप्पल इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट हो गया है। उम्मीद है कि फ्लिपकार्ट पर भी यह डिवाइस जल्द बिक्री के लिए आ जाएगा।

 

कीमत 

कीमत की बात करें तो वाई-फाई ओनली मॉडल 32जीबी स्टोरेज के साथ आ रहा है जिसकी कीमत 28,000 रुपए है, वहीं 128जीबी वर्जन की कीमत 35,700 रुपए है। इसके साथ ही Wi-Fi + Cellular मॉडल के साथ 32जीबी वेरिएंट की कीमत 38,600 रुपए और 128जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 46,300 रुपए है। हालांकि एप्पल पेंसिल को आपको अलग से खरीदना होगा जिसकी कीमत 7,600 रुपए है।

 

स्पेसिफिकेशन्स

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 9.7-इंच रेटिना डिस्प्ले है। टचआईडी के साथ आ रहे इस डिवाइस में A10 फ्यूजन चिप है। iPad में फेसटाइम एचडी कैमरा और 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जो 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि न्यू आईपैड में आपको 10 घंटे का बैटरी बैकअप मिलेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News

static