Apple ने एप्प स्टोर से हटाई WhatsApp की चैट पढ़ने वाली एप्प

4/1/2018 9:03:08 PM

जालंधर- हाल ही में एप्पल प्ले-स्टोर पर चैटवॉच नामक एक एप्प सामने अाई थी, जिससे व्हाट्सएप्प यूजर्स को ट्रैक किया जा सकता है। वहीं जानकारी के मुताबिक अब इस एप्प को एप्पल ने अपने स्टोर से हटा दिया है। हांलाकि यह एप्प अभी भी गूगल प्ले-स्टोर पर ChatW के नाम से मौजूद है।

 

यह एप्प व्हाट्सएप्प के स्टेटस फीचर का फायदा उठाकर यूजर्स की जासूसी करता था। इससे यह भी बता सकता है कि आपका दोस्त कब सोने जाता है। हालांकि यह एक पेड एप्प था जिसके लिए आपको $1.99 यानी करीब 129.70 रुपए चुकाने पड़ते थे। वहीं एंड्रॉयड के लिए यह ऐप फ्री में प्ले-स्टोर पर मौजूद है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News

static