बदल सकता है iPhone का चार्जर, पेटेंट से हुअा खुलासा

3/11/2018 8:24:31 PM

जालंधर- अमरीकी मल्टीनेशनल कंपनी एप्पल से संबंधित एक नई जानकारी सामने अाई है, जिसमें बताया गया है कि यूएस के पेटेंट ऐंड ट्रेडमार्क ऑफिस ने एप्पल के दो पेटेंट ऐप्लिकेशन को पब्लिश किया है। इसमें बताया गया है कि चार्जिंग अडैप्टर की शेप में परिवर्तन किया गया है और इस 'लाइटिंग कनेक्टर' का नाम दिया गया है।  फाइल किए गए पेटेंट से खुलासा हुआ है कि कंपनी अपनी डिवाइसेज को और बेहतर बनाने के लिए एक नए चार्जिंग कनेक्टर पर काम कर रही है। हालांकि पेटेंट फाइल करने से यह कन्फर्म नहीं किया जा सकता कि कंपनी कब तक पुराने अडैप्टर की जगह यह नए लाइटिंग कनेक्टर देगा।

 

PunjabKesari

 

रिपोर्ट से पता चला है कि कील जैसी डिजाइन वाले इस कनेक्टर को विकसित करने का उद्देश्य इसे वॉटर रजिस्टेंट बनाना है। इसमें टाइट वैक्यूम सील दी गई है और इसके भीतर जेनरेटर व पिस्टन के जरिए और मजबूत किया गया है।इसके अलावा यह भी बताया जा रहा है कि एक इस डिवाइस को अनप्लग करना ज्यादा कठिन हो सकता है क्योंकि इसके लिए इसकी वैक्यूम सील को तोड़ना होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static