Apple का भारतीय यूजर्स को तोहफा, मैप्स में शामिल किया खास फीचर
1/11/2019 10:32:15 AM

गैजेट डेस्कः अगर आप आईफोन यूजर हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद खास है। जानकारी के मुताबिक, भारतीय यूजर्स के लिए कंपनी ने आईफोन के मैप्स एप में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन फीचर को शुरू कर दिया है, यानी अब एप्पल यूजर्स भी भारत में गूगल मैप्स की तरह इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। बता दें कि इस नए फीचर का इंतजार यूजर्स काफी समय से कर रहे थे।
ऐसे हुआ खुलासा
इस नए फीचर को लेकर देश के कई ट्विटर यूजर्स ने जानकारी दी है कि टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन का फीचर उनके फोन में लाइव हो गया है। कई यूजर्स ने नई दिल्ली में आईफोन XS में इस फीचर को टेस्ट किया है और इसे सही पाया है।
कर सकेंगे ये काम
यह फीचर ड्राइविंग और वॉकिंग के दौरान डायरेक्शन्स तो शो करता ही है, इसके माध्यम से ओला और उबर भी बुक किया जा सकता है। वैसे, अभी इसमें पब्लिक ट्रांसपोर्ट के बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं है। वर्षों तक गूगल मैप्स भारत में मोबाइल यूजर्स के लिए नेविगेशन एप रहा है। इसके फीचर और अप-टू-डेट मैप यूजर्स के बड़े काम के रहे हैं। फिलहाल, यह कहना जल्दबाजी होगी कि एप्पल का नया नेविगेशन फीचर आईफोन रखने वाले लोगों को एप्पल मैप्स का यूज करने की तरफ मोड़ सकेगा।