Apple इवेंट: शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Mac Mini

10/30/2018 9:02:06 PM

गैजेट डेस्क:  एप्पल ने 2018 के दूसरे हार्डवेयर इवेंट में Mac Mini को लॉन्च किया है। Mac Mini में 6 कोर का प्रोसेसर है और यह पहले के मॉडल के मुकाबले पांच गुना ज्यादा बेहतर परफॉर्मेंस देता है। Mac Mini में 64 जीबी स्टोरेज है और इसे 2 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कंपनी ने इसमें T2 सिक्योरिटी चिप दी है। कनेक्टिविटी के मामले में कंपनी ने Mac Mini में इथरनेट, थंडरबोल्ट पोर्ट, HDMI और USB A पोर्ट दिया है।

PunjabKesariMac Mini की कीमत $799 है (58,800 रुपए) है। Mac Mini अगले हफ्ते से बाजार में उपलब्ध होगा। इसके अलावा एप्पल ने इस इवेंट में MacBook Air 2018 भी ल़ॉन्च किया है। नए Mackbook Air 2018 को आज से प्री-ऑर्डर किया जा सकेगा। वहीं, इसे कंपनी 7 नवंबर से उपलब्ध कराएगी। MacBook Air की शुरुआती कीमत $1199 (लगभग 88,114 रुपए) होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News

static