Apple ने माना ठंडे मौसम में काम नहीं करती iPhone X की स्क्रीन
11/11/2017 2:50:37 PM

जालंधर- हाल ही में एप्पल ने अपने नए iPhone X को लांच किया है वहीं अब यह बात सामने अा रही है कि iPhone X स्मार्टफोन की स्क्रीन/डिसप्ले ठंडे मौसम में सही तरह से काम नहीं करती है और इसके टच में कई तरह की समस्या आती है। बता दें कि एप्पल ने भी इस बात को स्वीकार कर लिया है कि इस तरह की कोई समस्या iPhone X के टच के साथ आ रही है। माना जा रहा है कि कंपनी इस समस्या को एक सॉफ्टवेयर अपडेट के माध्यम से फिक्स करेगी।
इस मामले की जानकारी उस समय अाई जब एक iPhone X 256GB यूजर ने Reddit पर एक पोस्ट किया है, और उसमें इसने कहा है कि यह घर से बाहर सही प्रकार से काम नहीं कर रहा है और इसके बाद ही कई अन्य यूजर्स ने भी इसकी शिकायत करनी शुरू कर दिया है। हालांकि यह मामले उन इलाकों से सामने आ रहे हैं जहां टेम्परेचर 7-डिग्री सेल्सियस से 10-डिग्री सेल्सियस है। अब यह देखना होगा कि एप्पल इस समस्या का कब तक समाधान करती है।