भारत में निर्मित होगा एप्पल का नया iPhone SE 2: रिपोर्ट

3/25/2018 9:36:04 PM

जालंधर- अमरीकी मल्टीनेशन कंपनी एप्पल के नए अाईफोन लांचिंग से पहले हमेशा से ही चर्चा का विषय बने रहते हैं। वहीं Tekz24 की रिपोर्ट के मुताबिक नया iPhone SE 2 भारत में ही निर्मित और असेंबल किया जाएगा। वहीं वायरलेस चार्जिंग के लिए इस नए अाईफोन के बैक पर ग्लास होगा। बता दें कि एप्पल ने भारत में अपनी वैश्विक ग्रोथ बढ़ाने के प्रयास में पिछले साल भारत में आईफोन एसई का निर्माण शुरू किया था।

 

इसके अलावा Tekz24 का मानना है कि iPhone SE 2 में डिस्पले 4 से 4.2 इंच की, रैम 2 जीबी, इंटरनल स्टोरेज 32 और 128 जीबी, बैटरी 1700 एमएएच और प्रोसेसरए 10 क्वाड-कोर दिया जा सकता है। वहीं उम्मीद की जा रही है कि इस नए अाईफोन की कीमत लगभग $400 डॉलर( 26,010 रुपए) हो सकती है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

static