कम कीमत में अाईफोन की बैटरी खरीदने के लिए करना पड़ेगा इंतजार

1/17/2018 8:23:01 PM

जालंधर- हाल ही में एप्पल ने पुराने iPhones की बैटरी बदलने पर डिस्काउंट की घोषणा की है। वहीं अब US में iPhone 6 Plus यूज़र्स को बैटरी बदलने के लिए मार्च तक करना होगा। इसके पीछे बढ़ती डिमांड के चलते बैटरियों की सप्लाई में कमी बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि अप्रैल की शुरुआत में बैटरियां स्टॉक में आने की उम्मीद है। हालांकि यह निर्धारित समय केवल US के लिए है, भारत के लिए यह समय अलग भी हो सकता है।

 

MacRumours की रिपोर्ट के अनुसार, एप्पल स्टोर्स और ऑथोराइज्ड सर्विस सेंटर्स के लिए वितरित एक इंटरनल डॉक्यूमेंट से अनुमानित समय का अनुमान लगाया गया है। iPhone 6 की बैटरी बदलने में दो हफ़्तों का समय लग सकता है, वहीं iPhone 6 Plus की बैटरी मार्च के अंत या अप्रैल की शुरुआत में उपलब्ध होंगी। हालांकि iPhone 7, iPhone 7 Plus और iPhone SE के लिए बैटरियां बिना किसी देरी के उपलब्ध होंगी।

 

बता दें कि एप्पल ने भारत में भी पुराने iPhone की बैटरियां Rs 2,000 में बदलने का वादा किया था, लेकिन यह एक लम्बा इंतज़ार बना हुआ है। अब देखना होगा US के बाद भारत में बैटरी बदलने की इस प्रक्रिया पर कैसा प्रभाव पड़ता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static