iOS 11.3 अपडेट में iPhone 5s यूजर्स को नहीं मिला यह फीचर

4/1/2018 12:22:42 PM

जालंधर : एप्पल ने अपनी डिवाइसिस में आ रही बैटरी बैकअप की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए हाल ही में iOS का नया अपडेट जारी किया है। इस नए iOS 11.3 अपडेट में एप्पल ने बग्स को फिक्स करते हुए कई सुधार भी किए गए हैं। इसके अलावा इसमें यूजर्स को कई नए फीचर्स भी देखने को मिलेंगे, जिनमें Animoji फीचर, बैटरी हैल्थ, डाटा प्राइवेसी, हैल्थ रिकार्ड्स और बिज़नस चैट फीचर शामिल होंगे। 

 

जानकारी के मुताबिक, यह अपडेट iPhone, iPad और iPod Touch (6वीं जनरेशन) यूजर्स के लिए जारी कर दिया गया है। वही, सबसे ध्यान देने वाली बात तो यह है कि इस नए अपडेट में एप्पल आईफोन 5एस यूजर्स को बैटरी बैकअप फीचर नहीं मिला। 

 

इस तरह करें डाउनलोडः

 

iOS के नए 11.3 अपडेट का साइज 781MB है, लेकिन अगर आप iOS के पुराने वर्जन का उपयोग कर रहे हैं तो आपको इसे अपडेट करने के लिए कुछ गीगाबाइट्स डाटा की जरूरत पड़ेगी। इसके अलावा एप्पल डिवाइस को WiFi के साथ कनैक्ट भी करना होगा। अपडेट करने के लिए आप एप्पल डिवाइस की सैटिंग्स में ->सॉफ्टवेयर अपडेट पर क्लिक करें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

static