एप्पल iOS 11.2.6 नई अपडेट के साथ कैरेक्टर बग को किया फिक्स
2/20/2018 11:45:02 AM
जालंधरः दुनियाभर में मशहूर अमरीकी मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल ने अपने नए सॉफ्टवेयर अपडेट को जारी कर दिया है। बता दें कि यह अपडेट पिछले हफ्ते iOS पर बग को फिक्स करने के लिए रिलीज किया गया है। इस नए अपडेट को iOS 11.2.6 के नाम से iPhone और iPad, watchOS 4.2.3 को एप्पल वॉच, tvOS 11.2.6 को एप्पल टीवी और macOS 10.13.3 को Mac के लिए जारी किया गया है।
बता दें कि यह अपडेट तेलुगू कैरेक्टर को लेकर iphone में आ रही समस्या को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, जब भारतीय भाषा तेलगू में एक सिंगल अक्षर को डिवाइस पर भेजा या टेक्स्ट एडिटर में टाइप किए जाने पर आईफोन क्रैश हो जाता है। इस बग का सबसे ज्य़ादा असर व्हाट्सएप, फेसबुक, जीमेल जैसे एप पर देखने को मिला था।
एप्पल का कहना है कि यह अपडेट उस समस्या को ठीक करता है जहां कुछ कैरेक्टर का उपयोग करने से एप्स क्रैश हो सकते थे। इस बग से सिर्फ iOS 11.2.5 पर कार्य कर रहे यूजर्स को ही समस्या हो रही थी। वहीं, वॉचओएस और मैकओएस में ऐसा बग सामने आया था, जिसमें एप क्रैश हो सकते थे।