एप्पल ने पेश किया 9.7 इंच डिस्प्ले वाला नया सस्ता आईपैड

7/10/2017 5:07:02 PM

जालंधर : अमरीकी टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल ने मंगलवार को अपने लोकप्रीय आईपैड का नया अपडेटेड 9.7 इंच डिस्प्ले वाला वेरिएंट पेश किया है। इसे शुक्रवार को $329 (लगभग 21,514 रुपए) कीमत में उपलब्ध किया जाएगा। वहीं बात की जाए भारत में उपलब्धता की तो इसके 32 जी.बी Wi-Fi मॉडल को यहां 28,900 रुपए में व 32GB Wi-Fi+सेलुलर मॉडल यहां 39,900 रुपए कीमत में अप्रैल के महीने से उपलब्ध किया जाएगा।  

एप्पल (वर्ल्डवाइड मार्केटिंग) के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट फिलिप शिलर ने कहा है कि , ''आईपैड दुनिया का सबसे लोकप्रिय टैबलेट है। ग्राहकों को इसमें दी गई बड़ी 9.7 इंच की डिस्प्ले काफी पसंद आएगी। यूजर इस टैबलेट के साथ मूवी और टीवी देखने के अलावा, वेब सर्फिंग, फेसटाइम कॉलिंग और तस्वीरों का मज़ा ले सकेंगे और अब यह ज्यादा किफायती भी है।''इसके अलावा कहा गया कि, ''नए ग्राहकों को घर, स्कूल या ऑफिस में इस्तेमाल करने के लिए नया आईपैड काफी पसंद आने वाला है। इसमें रेटिना डिस्प्ले, दमदार ए9 चिप और 1.3 मिलियन से ज्यादा एप्स का एक्सेस मिलेगा।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static