32 लाख में निलाम होने जा रहा है एप्पल के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स का Resume

2/25/2018 1:52:40 PM

जालंधरः जालंधरः अमरीकी मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी एप्पल के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स का 44 साल पुराना बायोडाटा नीलाम होने जा रहा है। बोस्टन के आरआर ऑक्शन हाउस द्वारा इसकी नीलामी 8 से 15 मार्च के बीच की जाएगी। बताया जा रहा है कि यह बायोडाट करीब 32 लाख में नीलाम होगा। इसके अलावा जॉब्स के सिग्नेचर वाली पेपर कटिंग और एक मैक ओएस एक्स भी नीलाम किए जाएंगे। 

 

बता दें कि स्टीव जॉब्स ने सन 1973 में यह बायोडाटा बनाया था। स्टीव ने अपने दोस्त के साथ मिलकर इस सीवी को भेजने के तीन साल बाद एप्पल कंपनी की स्थापना की थी। वहीं, आरआर ऑक्शन ने गुरुवार को बयान जारी कर कहा कि  'स्पेशल ऐबिलिटिज' सेक्शन में स्टीव ने 'टेक और डिजाइन इंजिनियर' लिखा था। सीवी में कैलिफॉर्निया की कंपनी हेवलट पैकर्ड का नाम हेविट पैकर्ड लिखा हुआ था। 

 

 

एप्लिकेशन में स्टीव लिखते हैं कि उनके पास ड्राइविंग लाइसेंस है, लेकिन उनके पास कोई फोन नहीं है। सीवी में इस बात का जिक्र नहीं है कि वह किस पद के लिए आवेदन दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि इसमें कई जगह स्पेलिंग और विराम चिह्न की गलतियां थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static