Apple का स्पेशल इवेंट आज, लॉन्च होगी नई Macbook व नेक्सट जनरेशन iPad Pro!

10/30/2018 11:09:38 AM

गैजेट डेस्क : एप्पल ने 30 अक्टूबर को अपने स्पेशल इवेंट का आयोजन किया है। इस दौरान कंपनी नए मैकबुक व नेक्सट जनरेशन आईपैड प्रो को लॉन्च करने वाली है। वहीं, इनके अलावा कुछ अन्य प्रोडक्ट्स के भी लॉन्च होने की उम्मीद है। इस इवेंट का आयोजन न्यूयॉर्क में हो रहा है और इसके लिए ब्रुकलिन एकेडमी ऑफ म्यूजिक के हावर्ड गिलमैन ओपेरा हाउस को बुक किया गया है। भारतीय समय के अनुसार, इसे शाम 7:30 बजे पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।

PunjabKesariइवेंट से पहले एप्पल ने की तैयारियां

स्पेशल इवेंट से पहले एप्पल ने एकेडमी के सामने अपना लोगो लगाया है और काफी सजावट भी की है। आपको बता दें कि यह इवेंट एप्पल द्वारा आयोजित इस साल का आखिरी इवेंट होगा। इसलिए उम्मीद है कि कंपनी इस दौरान अन्य प्रोडक्ट्स को भी पहली बार पेश कर सकती है। 

रेटिना डिस्प्ले के साथ आएगी नई MacBook

एप्पल के स्पेशल इवेंट में नेक्सट जनरेशन मैकबुक के लॉन्च होने की उम्मीद है, जिसे कंपनी अपनी मौजूदा मैकबुक एयर को रिप्लेस करने के लिए ला रही है। नई मैकबुक के डिजाइन में काफी बदलाव देखने को मिलेगा, वहीं इसमें इस बार छोटे बेकाल्स के साथ रेटिना डिस्प्ले भी दी जाएगी। इसे खास तौर पर बिजनैस प्रोफेशनल्स और कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए लाया जा रहा है।

मिलेगी Thunderbolt 3  की सपोर्ट

नई मैकबुक में कनेक्टिविटी की नई तकनीक Thunderbolt 3 की सपोर्ट दी गई है। वहीं, इसमें एप्पल का पहले की तरह दिया गया बटरफ्लाई की-बोर्ड देखने को मिलेगा। इसकी कीमत 1000 डॉलर (लगभग 73 हजार 300 रुपए) होने की उम्मीद है। 

PunjabKesariदो स्क्रीन साइज में पेश होगा नया iPad प्रो

एप्पल इस इवेंट में iPhone X के जैसी डिजाइन वाली अल्ट्रा स्माल बेजल्स से लैस आईपैड प्रो पेश कर सकती है। इसमें नॉच डिस्प्ले नहीं दी गई होगी, लेकिन ये रीडिजाइन अल्ट्रा स्माल बेजल्स और Face ID को सपोर्ट करेगा। नए iPad प्रो के दो वेरिएंट में आने की उम्मीद है, जिनमें से एक 11 इंच स्क्रीन साइज को सपोर्ट करेगा, वहीं दूसरे में 12.9 इंच की स्क्रीन दी गई होगी। अन्य स्पेसिफिकेशन्स की बात की जाए तो नए आईपैड प्रो में USB टाइप C  की सपोर्ट दी गई होगी और रीडिजाइन स्मार्ट कनेक्टर भी मिलेगा। KGI सिक्योरिटीज के एनालिस्ट्स Ming-Chi kuo के मुताबिक, इस इवेंट में एक लो कॉस्ट iPad mini भी पेश हो सकता है, लेकिन फिलहाल इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

इन प्रोडक्ट्स के भी लॉन्च होने की उम्मीद

PunjabKesariपानी पड़ने पर भी खराब नहीं होंगे नए AirPods 2

cnet की रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल काफी समय से हाई एन्ड AirPods 2 को डेवलप करने में लगी हुई थी, जो वॉटर रेजिस्टेंट होने के साथ वायरलेस केस के साथ आ सकते हैं। इनकी सबसे बड़ी खासियत होगी कि ये एप्पल के पर्सनल असिस्टेंट सिरी को भी सपोर्ट करेंगे। अनुमान है कि कंपनी इन्हें भी इसी इवेंट के दौरान पेश कर सकती है।

PunjabKesariएक साथ 3 एप्पल डिवाइसेस को चार्ज करेगा AirPower charging pad

इवेंट के दौरान एयरपावर चार्जिंग पैड को भी लॉन्च किया जा सकता है। KGI सिक्योरिटीज के एनालिस्ट मिंग ची कू का कहना है कि अक्टूबर इवेंट के दौरान नई तकनीक पर आधारित चार्जिंग पैड के आने की उम्मीद है। इसकी सबसे बड़ी खासियत होगी कि यह एक बार में 3 एप्पल डिवाइसेस को चार्ज करने में मदद करेगा। यानी आप एक साथ आईफोन, एप्पल वॉच और एयरपोड्स को चार्ज कर सकेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

static