एप्पल इवेंट : रेटिना डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ Macbook Air 2018
10/30/2018 8:40:49 PM

गैजेट डेस्क: अमरीका की टेक कंपनी एप्पल ने न्यूयॉर्क के ओपेरा हाउस में अपने हार्डवेयर इवेंट का आयोजन किया। इस इवेंट में कंपनी ने सबसे पहले Mac book Air 2018 को पेश किया। कंपनी ने इसे रेटिना डिस्प्ले और कई शानदार फीचर्स के साथ लॉंच किया है।
नए Mac book Air 2018 को आज से प्री-ऑर्डर किया जा सकेगा। वहीं, इसे कंपनी 7 नवंबर से उपलब्ध कराएगी। Mac book Air की शुरुआती कीमत $1199 (लगभग 88,114 रुपए) होगा।
कंपनी का कहना है कि यह Mac book बहुत सुरक्षित है, यूजर्स को अब सिक्योरिटी को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं होगी। कंपनी ने Mac book Air 2018 के कीबोर्ड में हर वर्ड के अंदर एलईडी लाइट दी है। एप्पल के नए मैकबुक एयर में 13 घंटे की बैटरी लाइफ है। साथ ही इसमें आईट्यून्स और मूवी प्लेबैक के लिए 13 घंटे की बैटरी लाइफ दी गई है।
MacBook Air में दो Thunderbolt 3 पोर्ट्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें 8th जनरेशन कोर i5 CPU, 16GB से ज्यादा रैम और 1.5TB SSD दिया गया है। वहीं, नए Mac book Air 2018 का वजन 1.25Kg जो कि अपने पुराने वर्जन से काफी हल्का है।
इसमें कंपनी ने 13-इंच रेटिना डिस्प्ले दी है। साथ ही एक्स्ट्रा सिक्योरिटी के लिए कंपनी ने इसमें आईफोन की तरह ही टच आईडी का फीचर दिया है।