जल्द ही सस्ता मैकबुक लांच कर सकती है Apple
3/5/2018 3:48:53 PM
जालंधर- अमरीकी मल्टीनेशल कंपनी एप्पल से संबंधित एक नई खबर सामने अाई है जिसमें पता चला है कि एप्पल इस साल 13 इंच वाला मैकबुक एयर कम कीमत में लांच कर सकती है। कंपनी इसे 'कम कीमत टैग के साथ' पेश करेगी। वहीं विशेषज्ञों का मानना है कि एप्पल के कम कीमत का मैकबुक एयर मार्केट में आने से मैकबुक की बिक्री में 10 से 15 फीसदी की बढ़ोतरी होगी। बता दें कि इस वक्त एप्पल के 13 इंच वाले मैकबुक की कीमत लगभग 77,200 हजार रुपए है।
इसके अलावा एप्पल मार्केट में सस्ता आईफोन लाने की भी तैयारी कर रहा है। एप्पल इस साल के आखिर तक 3 नए स्मार्टफोन लांच करने जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, एप्पल अब iPhone X के समान साइज और समान फीचर का एक और हैंडसेट बना रहा है, लेकिन बताया जा रहा है कि इसकी कीमत कम होगी।
वहीं इस हैंडसेट में सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि इसमें ड्यूअल सिम सपोर्ट हो सकता है। इसके साथ ही एप्पल अपने नए आईफोन में 6.5 इंच की डिस्प्ले के साथ लांच कर सकता है।