नए ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड पी का डेवलपर प्रिव्यू जारी

3/8/2018 6:02:47 PM

जालंधर- टैक जायंट गूगल ने अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड पी का डेवलपर प्रिव्यू जारी कर दिया है। गूगल का यह नया ऑपरेटिंग सिस्टम ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) तकनीक पर काम करेगा। वहीं डेवलपर प्रिव्यू से पता चला है कि एंड्रॉयड पी में गूगल ने नोटिफिकेशन पैनल पर खास काम किया है। इसमें अधिक जानकारी और स्मार्ट रिप्लाई पर जोर दिया गया है।

 

PunjabKesari

 

यूजर्स एंड्रॉयड पी में नोटिफिकेशन बार के जरिए फोटो, स्टिकर सहित तमाम जानकारी हासिल कर सकते हैं। इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम में कॉल ब्लॉकिंग फीचर भी दिया गया है। वहीं गूगल ने एंड्रॉयड पी में आईफोन की तरह नॉच डिस्प्ले दिया है और आप आसानी से अनजान या प्राइवेट नंबर से बार-बार आने वाले नंबर्स को अपने ब्लाक कर सकेंगे। ये फीचर डिफॉल्ट डायलर एप्प में दिया जाएगा। इसके अलावा अब नॉच डिस्प्ले वाले फीचर आपको कई फोन में देखने को मिल सकते हैं।

 

PunjabKesari

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static