HTC U11 के लिए जारी हुआ एंड्रॉयड ओरियो अपडेट
1/31/2018 10:22:54 AM

जालंधरः ताइवन की मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी HTC ने अपने फ्लैगशिप डिवाइस U11 के लिए एंड्रॉयड ओरियो अपडेट को जारी कर दिया है। इस बात की घोषणा कंपनी द्वारा आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के माध्यम से की गई है। इस ट्वीट में लिखा है "HTC U11 is going to be packed with more awesomeness. Android Oreo is coming.#HTCU11"
HTC U11 is going to be packed with more awesomeness. Android Oreo is coming. #HTCU11 pic.twitter.com/jkJZ4tcvMa
— HTC India (@HTC_IN) January 29, 2018
ओरियो अपडेट के बाद यूजर्स को अपने स्मार्टफोन में कई नए फीचर्स की सुविधा मिलेगी, जिसमें एप शॉर्टकट्स और पिक्चर-इन-पिक्चर मोड आदि हैं, जिससे दो टास्क को भी यूजर एक समय में कर सकेंगे। जैसे यूजर चाहें तो यूट्यूब वीडियो को मिनिमाइज करके साथ ही मैसेज या ईमेल आदि भी कर सकते हैं।
इसके अलावा एंड्रॉयड ओरियो में और भी कई फीचर्स की सुविधा यूजर्स को मिलेगी,जिसमें बैकग्राउंड लिमिट्स, APK के माध्यम से एप्स को इंस्टॉल करना, 60 नई इमोजी, नोटिफिकेशन डॉट्स, एप्स के लिए वाइज-gamut कलर, स्नूजिंग के लिए इंडीविजुअल नोटिफिकेशन, एडेप्टिव आइकंस, कीबोर्ड नेवीगेशन आदि हैं।