ZTE Axon 7 को मिला एंड्राइड Oreo का अपडेट
2/9/2018 11:35:49 AM

जालंधरः चीन की मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी ZTE ने अपने Axon 7 स्मार्टफोन के लिए चीन में एंड्रॉयड Oreo का स्टेबल अपडेट जारी कर दिया है। यह अपडेट MiFavor 5.2 के लेटेस्ट अपग्रेड के साथ आया है, यह कंपनी का नया यूजर इंटरफ़ेस है। इस अपडेट के बाद स्मार्टफोन को एक नया यूजर इंटरफ़ेस मिला है। इसके अलावा एक स्मूदर और फास्टर सिस्टम भी आया है।
इसके अतिरिक्त एंड्राइड Oreo के भी सभी फीचर इसमें आ गए हैं। अपने फोन में इस अपडेट को जांचने के लिए आपको सेटिंग में जाकर इसे मैन्युअली चेक कर सकते हैं। आपको बता दें कि ZTE ने अपने Axon 7 स्मार्टफोन को मई 2016 में लांच किया था, उस समय इस स्मार्टफोन को एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर लॉन्च किया गया था और इसके बाद 2017 में इसे एंड्राइड नौगट का अपडेट दिया गया, और अब इसे एंड्राइड Oreo का स्टेबल अपडेट चीन में दे दिया गया है।