एप्पल के iMessage को टक्कर देगी गूगल का यह नई App
2/12/2018 10:21:26 PM

जालंधर- टैक जायंट गूगल अपनी एक नई एप्प पर काम कर रही है, जिससे एप्पल के 'iMessage' को टक्कर मिल सकेगी। जानकारी के मुताबिक इस फीचर का नाम 'Messages for Web' हो सकता है और इससे आपको कंप्यूटर पर एक क्यूआर कोड को मोबाइल से स्कैन करना है और आपका टैक्स्ट मैसेजेस सेटअप कंप्यूटर में खुल जाएगा। वहीं आप कंप्यूटर और फोन, दोनों से एक समय पर मैसेजिंग कर पाएंगे।
इसके अलावा एेसा भी बताया जा रहा है कि गूगल ऐसी एप्प को भी ला सकती है जिसमें एंड्रॉयड मैसेजिंग के दौरान ही आप पेमेंट कर सकते हैं। ये गूगल वॉलेट से अलग होगा। इस नए फीचर में गूगल यूजर्स को मैसेजिंग एप्प में ही सामान खरीदने और पेमेंट करने का ऑप्शन दे सकता है।
बता दें कि पिछले कुछ समय से ऐसी खबरें मिल रही हैं कि गूगल आईमैसेज को चुनौती देने के लिए कंपनी काफी समय से एप्प तैयार कर रहा है। लेकिन अभी तक गूगल को कोई कामयाबी नहीं मिली है।