Galaxy S7 and S7 Edge : जल्द देखने को मिलेगा एंड्राॅयड का नया वर्जन

7/10/2017 5:15:36 PM

जालंधर : कुछ दिनों पहले यह जानकारी सामने आई थी कि सैमसंग अपने गैलेक्सी एस7 और गैलेक्सी एस7 एज स्मार्टफोन्स के लिए एंड्राॅयड 7.0 नोगट का बीटा वर्जन लेकर आने वाला है। एंड्राॅयड 7.0 वर्जन को यू.के. के लिए पेश किया जाएगा। एक नई रिपोर्ट के मुताबिक 9 नवम्बर को आधिकारिक रूप से गैलेक्सी एस7 और एस7 एज के लिए बीटा वर्जन पेश किया जाएगा। 

लीक हुए स्क्रीन शाॅट्स की मानें तो नवम्बर से लेकर दिसम्बर तक गैलेक्सी एस7 और एस7 एज में बीटा वर्जन के रूप में एंड्राॅयड 7.0 वर्जन उपलब्ध करवाया जाएगा। अगर आप साधाराण यूजर हैं तो आपको गैलेक्सी एस7 और एस7 एज के लिए बीटा प्रोग्राम से जुड़ने के लिए साइन अप करना होगा जिसके लिए सैमसंग की गैलेक्सी बीटा प्रोग्राम एप को गैलेक्सी एप्स से इस्टाल करना होगा और वहां एप्लिकेशन को सबमिट करना होगा। 

इसके बाद सैमसंग आपको बीटा प्रोग्राम के लिए अप्रुवल देगी। एंड्राॅयड 7.0 नोगट वर्जन में बहुत सारे सुधार जैसे जिसमें बिल्ट-इन इमोजी, सुपीरियर गेमिंग परफार्मैंस के लिए Vulkan API और स्मार्टर डोज जैसे सुधार देखने को मिलेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static