एंड्रॉयड 8.1 में शामिल हुए burger और beer इमोजी

11/30/2017 9:54:12 AM

जालंधरः अमरीकी टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल ने burger और beer इमोजी को एंड्रॉयड 8.1 में फिक्स कर दिया है। बता दें कि पिछले महीने ट्विटर पर यूजर्स ने कहा था कि गूगल पर बर्गर की इमोजी में चीज सबसे नीचे रखा गया है, वहीं एप्पल की बर्गर इमोजी में चीज काफी ऊपर रखा गया है। वहीं, अब एंड्रॉयड 8.1 डेवलर्प प्रीव्यू 2 में गूगल ने चीज स्लाइस को बदल कर मीट पैटी के टॉप पर रख दिया है।

 

रिपोर्ट के अनुसार, हैम्बर्गर इमोजी को 2010 में यूनिकोड 6.0 में मंजूरी मिली थी और 2015 में इमोजी 1.0 में जोड़ा गया था। इस इमोजी में पनीर, सलाद, टमाटर, मांस पैटी और अन्य चीजें शामिल है। वहीं, एंड्रॉयड, आईओएस और विंडोज फोन के बाहर भी इस इमोजी के अलग वर्जन मौजूद हैं। उदाहरण के लिए सैमसंग के पास हैमबर्गर इमोजी का अपना वर्जन है।

इसके अलावा बर्गर इमोजी के साथ ही गूगल ने बियर ग्लास वाली इमोजी और डबल बियर ग्लास वाली इमोजी को फिक्स किया गया है। वहीं, इस वर्जन में आधिकारिक एपीआई, बग फिक्स और ऑप्टिमाइजेशन के साथ नवंबर सुरक्षा पैच के साथ आता है। 
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static