एमब्रान ने पेश किया डायनेमिक स्मार्टबैंड, कीमत 1,799 रूपए

7/20/2017 4:17:35 PM

जालंधरः घरेलू कंप्यूटर एक्सेसरीज निर्माता एमब्रान ने डायनेमिक स्मार्ट बैंड एएफबी-11 को लांच किया है। इस स्मार्टबैंड की कीमत 1,799 रूपए है। यह स्मार्टबैंड तय की गई दूरी, कदम और कैलोरी को भी अपने पेडोमीटर फीचर से नापता है। साथ ही यह दिन भर की शारीरिक गतिविधियों की भी निगरानी करता है और कितनी कैलोरी खर्च हुई इसका हिसाब-किताब रखता है। 

एमब्रान के निदेशक गौरव दुरेजा ने मंगलवार को एक बयान में कहा, "पॉवर बैंक और ऑडियो के क्षेत्र में अपने को स्थापित करने के बाद हमने वेयरेवल में कदम रखा है। यह हमारे डायनेमिक पोर्टफोलियो का नया संस्करण है, जिसे हमने फिटनेस प्रेमी पीढ़ी को ध्यान में रखकर लांच किया है। हमने फिटनेस ट्रैकिंग डिवाइस को स्टाइल के आदर्श संयोजन के साथ पेश किया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static