6,000mAh बैटरी के साथ लांच हुआ एम्ब्रेन AQ11 टैबलेट

7/10/2017 4:45:27 PM

जालंधरः कंप्यूटर एक्सेसरीज बनाने वाली एम्ब्रेन इंडिया ने कम कीमत में अपने नए ‘एक्यू 11 टैबलेट’ को पेश किया है। एम्ब्रेन का यह टैबलेट स्लीक एवं खूबसूरत डिजाइन में उतारा गया है। एक्यू 11’ नाम से लांच हुए इस टैबलेट की कीमत 7,999 रुपए है।

फीचर्स की बात की जाए तो इसमें 10 आइपीएस डिस्प्ले,क्वॉड कोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इससे आप अपने टैबलेट पर विभिन्न ऐप्लीकेशंस में स्विच करके एक साथ कई काम कर सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए इस टैबलेट में 5 एमपी का रियर कैमरा और 2 एमपी फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर के लिए इस टैबलेट में 6,000mAh बैटरी दी गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static