पुराने सामान को बेचने और नए सामान को खरीदने के लिए अमेजन ने पेश किया ‘Local Finds’ फीचर

7/17/2017 5:07:22 PM

जालंधरः पिछले हफ्ते शुक्रवार को अमेजन इंडिया ने अपने यूजर्स के लिए नए फीचर लोकल फाइंड्स को रोल आउट किया। इस फीचर को एप और डेस्कटॉप दोनों के लिए पेश किया गया है। इस फीचर की मदद से यूजर अपने शहर में ही नए और पुराने सामान को खरीद और सेल कर पाएंगे। इस फीचर को शुरू में सबके लिए रोलआउट नहीं किया गया था, लेकिन अब धीरे-धीरे इस फीचर को सभी यूजर्स के लिए पेश किया जा रहा है।

इस फीचर को आप अपने एप के लेटेस्ट वर्जन और डेस्कटॉप पर देख सकते हैं। इसके अलावा आप इस पेज को सर्च बार में ‘Local Finds’ टाइप कर ढूंढ सकते हैं। इसमें 10 कैटगरी दिखाई दे रही हैं, जिनमें Books, Mobiles, Tablets, Video Games, Mobile Covers, Movies, Jewellery, Clothing, Home, और Music आदि हैं।

अगर कोई इस फीचर के अंदर ऑर्डर करता है तो अमेजन आपके प्रोडेक्ट पिक करता है और उसे पैक कर शिप कर देता है। इसके साथ ही आप एक हफ्ते के अंदर पेमेंट को प्राप्त करते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static