अल्काटेल A3 10 WiFi टैबलेट की बिक्री शुरू

2/22/2018 10:13:59 AM

जालंधरः चीनी इलैक्ट्रिक कंपनी अल्काटेल ने हाल ही में अपना नया टैबलेट A3 10 WiFi के नाम से भारतीय बाजार में लांच किया है, जिसकी कीमत 6,999 रुपए है। बता दें कि कंपनी का यह नया टैबलेट बिक्री के लिए उपलब्ध है। ग्राहक इसे ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट के जरिए खरीद सकते हैं। 

 

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस टैबलेट में 10 इंच का IPS डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1280×800 पिक्सल्स है। साथ ही 1.1GHz क्वाड-कोर प्रोसैसर दिया गया है। इसमें 2जीबी रैम और 16जीबी इंटर्नल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 128GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। ये टैबलेट पुराने 5.0 एंड्रॉयड लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। 

 

 कैमरे की बात करें तो इसमें 5-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।कनैक्टिविटी के लिए ड्यूल सिम स्लॉट, 4G LTE, डुअल स्पीकर्स व अन्य सभी मुख्य कनैक्टिविटी फीचर्स हैं। इसके अलावा इसमें 4600mAh की बैटरी दी गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static