डुअल फ्रंट कैमरे के साथ जल्द लांच होगा Alcatel 5 स्मार्टफोन

1/31/2018 3:13:24 PM

जालंधरः स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Alcatel अगले महीने होने वाले एमडब्ल्यूसी में अपने नए स्मार्टफोन Alcatel 5 को लांच करने वाली है। वहीं, लांच से पहले इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत ऑनलाइन लीक हुई है। इस हैंडसेट की अहम ख़ासियत है फोन में दिया गया डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप। इसके अलावा इस फोन में एक बड़ी बैटरी है जिसके एक पूरे दिन तक चलने का दावा किया गया है। वहीं, कीमत की बात करें तो Alcatel 5 स्मार्टफोन को 229.99 यूरो (करीब 18,000 रुपये) के साथ अमेज़न की फ्रांस की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। 

 

Alcatel 5 स्मार्टफोन के फीचर्स

डिस्प्ले  5.7 इंच (1440 x 720 pixels)
प्रोसैसर  ऑक्टा कॉर मीडिया टैकMT6750 प्रोसैसर
रैम  3GB
इंटर्नल  स्टोरेज  32GB
माइक्रोएसडी कार्ड  128GB
रियर कैमरा  12MP
फ्रंट कैमरा  13MP,5MP
बैटरी  3,000mAh
अॉपरेटिंग सिस्टम  एंड्रॉयड 8.0 आरियो 
कनैक्टिविटी  4G VoLTE, वाई-फाई (802.11 b/g/n), ब्लूटुथ, GPS, USB Type-C पोर्ट


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static