2018 की शुरुआत में पेश किया जा सकता है Alcatel 3C स्मार्टफोन

12/30/2017 9:51:05 AM

जालंधरः चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी अल्काटेल अपना नया स्मार्टफोन लांच करने की योजना बना रही है। कहा जा रहा है कि कंपनी अपना नया स्मार्टफोन Alcatel 3C के नाम से पेश करेगी। Gizchina की खबर के अनुसार, Alcatel 3C 6-इंच की IPS डिसप्ले से लैस होगा, जिसका रेजोल्यूशन (1440x720p) रेजोल्यूशन होगा। इसके अलावा यह डिवाइस 1.3गीगाहर्ट्ज MT8321 क्वाड-कोर मालि 400 GPU के साथ आएगा। डिवाइस में 1जीबी रैम और 16जीबी की एक्सपेंडेबल स्टोरेज होगी।

 

 कैमरा की बात करें, तो इस फोन में सिंगल 8-मेगापिक्सल AF सेंसर दिया जा सकता है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में 5-मेगापिक्सल का कैमरा दिया होगा। इसके साथ ही फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा जो कि सिक्योरिटी के लिए और बेहतर होगा। वहीं, फोन में डुअल सिम और माइक्रोएसडी कार्ड के लिए अलग से स्लोट मौजूद होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static