फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए AIWA ने लॉन्च किए छह हाई-फाई वायरलेस स्पीकर

10/7/2021 12:39:11 PM

गैजेट डेस्क: इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड आइवा ने अपने हाईफाई स्पीकर की नई रेंज को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने नई प्रीमियम MI –X series और SB-X सीरिज के तहत कुल छह स्पीकर लॉन्च किए हैं। सभी छह मॉडल पोर्टेबल हैं और हाई पावर रिचार्जेबल बैटरी से लैस हैं। इन्हें घर या बाहर कहीं भी इस्तेमाल किया जा सकता है। 

Aiwa हाई-फाई स्पीकर्स की कीमत:
MI-X सीरीज में दो स्पीकर्स मौजूद हैं जिनके नाम MI-X450 और MI-X150 Retro Plus X हैं। इनकी कीमत क्रमश: 59,990 रुपये और 24,990 रुपये है। वहीं, SB-X350 सीरीज के तहत SB-X350A, SB-X350J और SB-X30 को लॉन्च किया गया है जिनकी कीमत क्रमश: 19,990 रुपये, 17,990 रुपये और 2,799 रुपये है। इन्हें रिलायंस डिजिटल स्टोर्स, अमेजन और पूरे भारत में कंपनी के प्रमुख ऑफलाइन रिटेलर्स पर उपलब्ध किया जाएगा।

PunjabKesari
MI-X450 Pro और MI-X 150: फीचर्स
MI –X450 Pro Enigma को ट्रिपल ड्राइवर्स के साथ लाया गया है और ये ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी तकनीक को सपोर्ट करते हैं। 50 Hz से 15 kHz के रिस्पॉन्स रेट के साथ आने वाले इस स्पीकर में डिस्ट्रॉशन-फ्री साउंड मिलती है। साथ ही ससके साथ दो वायरलेस माइक्स भी दी गई हैं। इसमें माइक आउटपुट के लिए अलग से Echo/Bass/Treble/volume कंट्रोल्स मिलते हैं।

MI-X 150 Retro Plus X में ड्यूल-लिंक, तकनीक मिलती है जो ऑडियो की क्वालिटी को बेहतर बनाती है। कंपनी का दावा है कि यह बेस्ट-इन-क्लास ऑडियो क्वालिटी उपलब्ध कराते हैं।

SB-X350J और SB-X350 A: फीचर्स
SB-X350J में ब्लूटूथ 5.0 तकनीक दी गई है। इसमें टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट मिलता है। SB-X 350J को सॉलिड ऑक्सीडाइज्ड एल्यूमिनियम से बनाया गया है जो स्पीकर को प्रीमियम लुक देता है। इसमें LED डिस्प्ले दी गई है। SB-X30 में IP67-वॉटर और डस्टप्रूफ तकनीक मिलती है और इसमें 1200 एमएएच की बैटरी दी गई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News

static