एयरटेल का ग्राहकों को झटका, इन प्लान्स में मिलेगा पहले से कम डाटा

6/30/2018 12:08:22 PM

जालंधर- इस समय जहां लगभग सभी कंपनियां अपने यूजर्स को अधिक से अधिक डाटा देने की पेशकश कर रही हैं, ऐसे समय एयरटेल ने 149 रूपए और 399 रूपए वाले अपने दो प्रीपेड प्लान्स में डाटा लिमिट को घटा दिया है। जानकारी के मुताबिक कंपनी ने 149 रूपए वाले प्लान में डाटा लिमिट को 1.4GB प्रतिदिन से घटाकर 1GB डाटा प्रतिदिन कर दिया है। वहीं 399 रूपए वाले प्लान में 2.4GB प्रतिदिन डाटा को घटाकर मात्र 1.4GB प्रतिदिन कर दिया है।

PunjabKesari

149 रूपए वाला प्लान 

डाटा में की गई कटौती के बाद इस पैक में एयरटेल यूजर्स को 28 दिनों के लिए कुल 28GB डाटा मिलेगा। जबकि इससे पहले प्रतिदिन 1.4GB डाटा दिया जाता था। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और 100 SMS प्रतिदिन 28 दिनों के लिए मिलता है।

PunjabKesari

399 रूपए का प्लान 

एयरटेल यूजर्स को अब 201.6GB के मुकाबले सिर्फ 117.6GB कुल डाटा मिलेगा। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 100 SMS हर रोज भेजने की सुविधा मिलती है। एयरटेल के इस 399 रूपए वाले प्लान की वैलिडिटी 84 दिनोें की है। वहीं यह भी बताया जा रहा है कि अब 399 रुपए वाले प्लान की वैधता 70 दिनों की कर दी गई है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static