एयरेटल ने रिलांच किया 649 रुपए वाला प्लान, अब यूजर्स को मिलेंगे ये फायदे

4/4/2018 3:07:08 PM

जालंधरः देश की सबसे बड़ी टैलीकॉम ऑपरेटर कंपनी भारती एयरटेल ने एक बार फिर अपना 649 रुपए वाला प्लान रिलांच किया है। इस पोस्टपेड प्लान में यूजर्स को अब 50 जीबी डाटा और फ्री ऐड ऑन कनेक्शन की सुविधा मिलेगी। डाटा के अलावा इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल की भी सुविधा मिलेगी। साथ ही यूजर्स हर रोज 100 लोकल और नेशनल एसएमएस का लुफ्त उठा सकते हैं। 

 

रिलांच के बाद कंपनी इस प्लान को फ्री ऐड ऑन कनेक्शन बैनेफिट्स के साथ पेश कर रही है। ऐड ऑन कनेक्शन स्कीम में यूजर्स अपने प्राइम प्लान पर चाइल्ड एयरटेल पोस्टपेड कनेक्शन ले सकते हैं और इसके बदले सिर्फ 100 रुपए का ही भुगतान करना होगा। बता दें कि इसके पहले कंपनी ऐड ऑन कनेक्शन स्कीम 799 रुपए और इससे महंगे प्लान पर ही पेश करती थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News

static