Airtel ने पेश किया नया प्लान, यूजर्स को 28 दिनों के लिए मिलेगा 5GB डाटा
2/20/2018 10:20:26 AM
जालंधरः देश की सबसे बड़ी टैलीकॉम कंपनी एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए एक नया प्लान पेश किया है। कंपनी ने इस प्लान की कीमत 98 रुपए रखी है। बता दें कि यह प्लान आंध्रप्रदेश और तेलंगाना सर्किल में सभी प्रीपेड यूजर्स के लिए है लेकिन दिल्ली एनसीआर में यह पैक कुछ ही ग्राहकों को मिल रहा है।
98 रुपए वाला प्लानः
98 रुपए वाले इस प्लान में यूजर्स को 5GB 3G/4G डाटा मिल रहा है और इसकी वैधता 28 दिनों की है। यानी 1 जीबी डाटा की कीमत 19.6 रुपए हो रही है। ऐसे में आपके नंबर पर यह प्लान मिल रहा है कि नहीं इसे चेक करने के लिए माय एयरटेल ऐप में जाकर अपना बेस्ट प्लान चेक करें या फिर *121*1# डायल करके अपने नंबर पर बेस्ट ऑफर के बारें में जान सकते है।