एयरटेल लाया नया प्लान, अब बिना किसी लिमिट के करें लंबी बातें
5/30/2018 8:43:32 AM
जालंधरः देश की सबसे बड़ी टैलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने अपने प्री-पेड यूजर्स के लिए एक नया प्लान लांच किया है, जिसकी कीमत 299 रुपए है। कंपनी ने यह प्लान खासकर उन लोगों के लिए पेश किया है जो डाटा से ज्यादा कॉलिंग का इस्तेमाल करते हैं। इस नए प्लान के तहत, यूजर्स हर रोज बिना किसी लिमिट के अनलिमिटेड कॉलिंग का लुफ्त उठा सकते हैं। साथ इस प्लान में रोमिंग भी फ्री है। इतना ही नहीं, इस प्लान में यूजर्स को 100SMS की भी फ्री सुविधा मिल रही है। प्लान की वैधता 45 दिनों की है।
एयरटेल का 449 रुपए वाला प्लानः
आपको बता दें कि हाल ही में भारती एयरटेल ने अपने प्री-पेड यूजर्स के लिए एक नया प्लान लांच किया है, जिसकी कीमत 449 रुपए है। कंपनी इस प्लान के तहत हर दिन 2 जीबी डाटा ऑफर कर रही है यानी यूजर्स को कुल 140जीबी डाटा मिल रहा है। डाटा बेनिफिट के अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 100 दिन डेली SMS की सुविधा भी मिल रही है। प्लान की वैधता 70 दिनों की है।
आपको बता दें कि एयरटेल का इससे कम कीमत का 448 रुपए का प्लान भी है, जिसमें कंपनी 1.4 जीबी डाटा डेली दे रही है। हालांकि कंपनी के नए प्लान में यूजर्स को 0.6 जीबी डाटा अतिरिक्त मिलेगा।