जियो को टक्कर देने के लिए एयरटेल ने अपने इस प्लान में किया बदलाव
1/22/2018 3:20:34 PM

जालंधर- टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने जियो को टक्कर देने के लिए अपने 399 रुपए के प्लान को रिवाइज कर दिया है। जिसमें कंपनी ने अपने इस प्लान की वैधता 70 दिनों के बजाय अब 84 दिनों की कर दी है। वहीं इस प्लान में यूजर्स 84 दिनों तक प्रतिदिन 1GB 3G/4G डाटा, अनलिमिटेड लोकल/एसटीडी/रोमिंग कॉल्स और प्रति दिन 100 एसएमएस का लाभ उठा पाएंगे।
वहीं रिलायंस जियो भी इसी कीमत पर यही सुविधाएं दे रही है जिसमें यूजर्स को 84 दिनों तक प्रतिदिन 1GB डाटा, 100 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग फसिलिटी दे रहा है, लेकिन एयरटेल चुनिंदा ग्राहकों को ही यह ऑफर दे रहा है। अब देखना होगा कि एयरटेल के इस प्लान को यूजर्स से कैसा रिस्पांस मिलता है।