30 जनवरी से एयरसेल इन राज्यों में बंद करेगी अपनी सर्विस

12/21/2017 1:20:08 PM

जालंधरः टैलिकॉम ऑपरेटर कंपनी एयरसेल 30 जनवरी से छह क्षेत्रों में अपनी सेवा बंद करने जा रही है। इन छह क्षेत्रों में गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश (पश्चिम) शामिल है। वहीं,  ट्राई ने कंपनी को अपने ग्राहकों से अन्य कंपनियों में नंबर पोर्ट कराने में मदद करने का निर्देश दिया है।

 

ट्राई ने कहा, एयरसेल लिमिटेड और डिशनेट वायरलेस लिमिटेड (दोनों संयुक्त तौर पर एयरसेल समूह) ने अपना लाइसेंस लौटाने की जानकारी दी है। कंपनी ने गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश (पश्चिम) के अपने लाइसेंस को लौटा दिया है। उसकी सेवा लाइसेंस लौटाने की तिथि यानी एक दिसंबर 2017 के बाद 60 दिन में बंद हो जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static